एक्सप्लोरर
खूबसूरत रशियन शतरंज खिलाड़ी बन गई केमिकल किलर, मैच से पहले विरोधी खिलाड़ी को दिया जहर; CCTV में कैद हुआ वाकया
Russian Female Chess Player Killed Her Rival: रूस की एक खूबसूरत शतरंज की खिलाड़ी को विरोधी महिला खिलाड़ी को जहर देने के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया है.
खूबसूरत रूस की शतरंज खिलाड़ी ने मैच से पहले अपनी प्रतिद्वंद्वी को दिया जहर
1/6

रूस की एक खूबसूरत शतरंज की खिड़की पर अपनी ही विरोधी महिला खिलाड़ी को जहर देने का आरोप है. उस महिला खिलाड़ी को अरेस्ट कर लिया गया है. रूसी शतरंज खिलाड़ी ने अपनी विरोधी खिलाड़ी को मैच के दौरान ही जहर दिया. जहर कैसे दिया आपको बताते हैं.
2/6

रूसी महिला अमीना अबकारोवा ने अपनी बचपन की प्रतिद्वंदी उमायगनत उस्मानोवा के शतरंज बोर्ड पर घातक तरल पदार्थ डाल दिया था. आरोपी महिला ने बताया कि वह अपने इंसल्ट का बदला लेना चाहती थी, इसलिए उसे उस्मानोवा पर केमिकल अटैक करना पड़ा.
Published at : 09 Aug 2024 02:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
साउथ सिनेमा
हरियाणा
स्पोर्ट्स
























