एक्सप्लोरर
Qatar Militry: जिसके पास सिर्फ 66 हजार सैनिक, उस मुस्लिम मुल्क की बात क्यों तुरंत मान गया ईरान, खत्म कर दी जंग
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 में कतर को 72वां स्थान मिला है. जानिए कतर की सैन्य ताकत, रक्षा बजट, टैंक, एयरक्राफ्ट और परमाणु हथियारों की स्थिति के बारे में विस्तार से.
कतर भले ही सैन्य उपकरणों और फोर्स के लिहाज से ताकतवर ना हो, लेकिन उसका असली बल आर्थिक शक्ति, कूटनीतिक संबंध और रणनीतिक ठिकानों में छुपा है.
1/7

ग्लोबल फायर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक कतर को 145 में से 72वां स्थान दिया गया है. देश का पावर इंडेक्स स्कोर 1.4307 है, जो परफेक्ट माना जाता है.
2/7

कतर की आर्मी का मौजूदा समय में कुल बजट 5 खरब से ज्यादा का है, जो पूरे जीडीपी का मात्र 3.6 फीसदी है.
Published at : 25 Jun 2025 07:02 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























