एक्सप्लोरर
इमरान खान और शहबाज शरीफ ने किया ये हाल, भारत को जिम्मेदार ठहराना नालायकी', अपनी ही सरकार पर टूटा पाकिस्तानी आवाम का गुस्सा
इमरान खान पाकिस्तान की जेल में बंद हैं, उनकी रिहाई के लिए पीटीआई और समर्थकों का प्रदर्शन जारी है. यूटयूबर सोहेब चौधरी ने पाकिस्तान की जनता से इन हालातों को लेकर कुछ सवाल किए हैं.
पाकिस्तान की सड़कों पर इमरान खान की रिहाई के लिए उतरे पीटीआई कार्यकर्ता और समर्थक
1/7

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से रिहाई के लिए पीटीआई के कार्यकर्ता और समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं. पाकिस्तान की जनता देश के इन हालातों पर बेहद परेशान और गुस्से में हैं. उनका कहना है कि देश को बर्बाद करने में हुकूमतों का हाथ है. पाकिस्तानी जनता ने कहा कि देश की छवि एक जेल की तरह हो गई है जहां एक कैदी के कारण पूरे पाकिस्तान की इकोनॉमी खतरे में है. कई जगहों पर लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. शहरों में लॉकडाउन होने के कारण लोगों को एक शहर से दूसरे शहर में आने जाने जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
2/7

पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहेब चौधरी ने इमरान खान के लिए हो रहे प्रदर्शनों पर पाक जनता से बात की. इस पर एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि देश में चल रहे प्रदर्शन के कारण महंगाई की दर बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर इमरान खान एक अपराधी है तो उन्हें सजा दी जाए वरना उन्हें छोड़ दिया जाए, लेकिन इन सभी मामलों के चलते पाकिस्तान में रहने वाली आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो इस बात की पुष्टी सरकार को करनी चाहिए.
Published at : 27 Nov 2024 04:36 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























