एक्सप्लोरर
'1000 साल की हिस्ट्री गायब कर दी', पाकिस्तान का इतिहास लिखने वालों पर बरसी पाक जनता
ख्वाजा जमशेद इमाम ने कहा कि उनके बुजुर्ग ब्राह्मण जात थे. उन्होंने कहा कि उन्हें यह मानने में कोई दिक्कत नहीं, उन्हें इस पर गर्व है. जमशेद ने कहा कि हम अपने इतिहास को कैसे भुला सकते हैं.
पाकिस्तान की जनता का क्यों फूटा गुस्सा? (प्रतीकात्मक तस्वीर)
1/6

इतिहास की नॉलेज रखने वाले ख्वाजा जमशेद इमाम ने पाकिस्तान और भारत के इतिहास, भगत सिंह पर बात की. उन्होंने कहा कि भगत सिंह को वह अपना हीरो मानते हैं. उन्होंने कहा कि असल हीरो तो वो होते हैं जो सन ऑफ द लैंड होते हैं या सोल ऑफ द लैंड होते हैं. हिंदू शासक राजा दाहिर सिंध के हीरो हैं. वहां पर लोग आज भी उसको मानते हैं. शहीद भगत सिंह हीरो है, वह पंजाब का हीरो है. हमारा हीरो राजा पोरस है, जिसने सिकंदर को मुश्किल टाइम दिया.
2/6

पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहेब चौधरी से बात करते हुए ख्वाजा जमशेद इमाम ने कहा कि पाकिस्तान के इतिहास में दिक्कत वहां आई जब 14 अगस्त 1947 के बाद मोहम्मद अली जिन्ना की डेथ हुई और पाकिस्तान लियाकत अली के काबू में आया और ऑब्जेक्टिव रिजॉल्यूशन पास हुआ कि तय करें कि पाकिस्तान को क्यों बनाया गया. उन्होंने कहा कि फिर रिसर्च शुरू हुई तो इन्होंने रियासतों को इस्लाम कबूल करवा दिया. रियासतों के तो मजहब नहीं होते हैं.
Published at : 25 Nov 2024 06:24 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























