एक्सप्लोरर
UAE Currency Value: UAE से पांच लाख कमाकर लौटे तो भारत में वही पैसे हो जाएंगे कितने लाख, जानिए
UAE Currency: 1 यूएई दिरहम की भारतीय रुपये में कीमत लगभग 23 रुपये है. इस तरह से हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि 5 लाख UAE करेंसी की कीमत क्या होगी?
UAE करेंसी की वैल्यू
1/8

दुबई की आधिकारिक मुद्रा यूएई दिरहम (AED) है. वाइस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 1 दिरहम की भारतीय रुपये में कीमत लगभग 23.72 रुपये होती है.
2/8

अक्सर आज कल जब भी लोग विदेश यात्रा की योजना बनाते हैं, तो वे मुद्रा विनिमय दरों (Exchange Rates) को ध्यान में रखते हैं.
3/8

अगर कोई भारत का आदमी UAE में जाकर काम करता है और वहां 5 लाख दिरहम कमाता है तो भारत आकर उसकी कीमत 1 करोड़ 18 लाख हो जाएगी.
4/8

भारतीय व्यक्ति 5 लाख इंडियन रुपये दुबई में लेकर जाते हैं तो वह राशि केवल 21 हजार दिरहम के बराबर होगी.
5/8

दिरहम की वैल्यू इंडियन रुपये के मुकाबले ज्यादा होने की कारण UAE जाना काफी महंगा साबित होता है.
6/8

यूएई दिरहम की विनिमय दर भारतीय रुपये के मुकाबले मजबूत है. इसलिए, दुबई में यात्रा करते समय यह ध्यान में रखना जरूरी है कि वहां की मुद्रा में भारतीय रुपये का मूल्य काफी कम होता है.
7/8

UAE में लाखों की संख्या में भारतीय लोगो कमाने के लिए जाते हैं, क्योंकि वहां की करेंसी की वैल्यू भारत में आकर काफी ज्यादा हो जाती है.
8/8

Global Media Insight की रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय हैं, जिनकी जनसंख्या लगभग 4 मिलियन है.
Published at : 09 Mar 2025 07:23 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
इंडिया























