एक्सप्लोरर
Hajj 2025: हज 2025 की हुई शुरुआत! मक्का में उमड़ी जायरीनों की भीड़, जानें कितने भारतीय पहुंचे
हज 2025 की शुरुआत 4 जून से मक्का में हो चुकी है. जानिए इसका धार्मिक महत्व, इतिहास, भारत से जायरीन की भागीदारी और सऊदी नियमों के बारे में विस्तार से.
628 ईस्वी में पहली हज या की शुरुआत हुई थी. 632 ईस्वी में हज के आधुनिक स्वरूप को स्थापित किया गया, जो आज भी मुस्लिम मानते हैं.
1/8

सऊदी अरब में 4 जून से हज यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. इसके लिए रविवार तक 14 लाख रजिस्टर्ड तीर्थयात्री मक्का पहुंच चुके हैं, जबकि लाखों लोगों का आना बाकी है.
2/8

इस साल भारत से लगभग 1.75 लाख लोग मक्का पहुंचेंगे. इस साल हज करने के लिए दुनियाभर से 15 लाख से ज्यादा जायरीन सऊदी अरब पहुंचे हैं. सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार (4 जून) को यह जानकारी दी.
Published at : 05 Jun 2025 01:26 PM (IST)
और देखें

























