एक्सप्लोरर
China Space Warfare: स्पेस में चीन ने खड़ी कर ली सेना, 360 सेटेलाइट में लगा दिए हथियार, पाकिस्तान से तनाव के बीच क्या भारत को खतरा?
चीन ने LEO में अंतरिक्ष डॉगफाइट ड्रिल की तो भारत ने स्पाडेक्स और ASAT परीक्षण के जरिए जवाब दिया. जानिए कैसे बदल रही है आधुनिक युद्ध की परिभाषा और भारत की स्पेस ताकत.
चीन की डॉगफाइट ड्रिल और भारत की SPADEX व ASAT तकनीक इस ओर स्पष्ट संकेत देती है कि अगली सदी के युद्ध कंप्यूटर स्क्रीन, सैटेलाइट सिग्नल और ऑर्बिटल ट्रैजेक्टरीज़ पर लड़े जाएंगे.
1/7

आज की जंग अब केवल जमीन, हवा या समंदर पर नहीं लड़ी जा रही. अंतरिक्ष अब नया रणक्षेत्र बन गया है. जहां एक ओर चीन ने लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में सैटेलाइट डॉगफाइट ड्रिल कर दुनिया को चौंका दिया, वहीं भारत ने SPADEX मिशन और मिशन शक्ति (ASAT) के माध्यम से अपनी आत्मनिर्भर सैन्य क्षमताओं का प्रमाण दे दिया है.
2/7

एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित के अनुसार, चीन ने हाल ही में लो अर्थ ऑर्बिट स्पेस डॉगफाइट ड्रिल कर यह दिखा दिया कि वह केवल निगरानी नहीं, बल्कि स्पेस में भी युद्ध करने के लिए तैयार है. इस दौरा चीन ने 360 से ज़्यादा ISR मिशनों यानी इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रिकोनिसेंस के लिए तैनात किए हैं.
Published at : 12 Jun 2025 10:25 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड























