एक्सप्लोरर
Afghanistan Crisis Photos: अफगानिस्तान के कई शहरों में प्रदर्शन, तालीबान ने की बर्बरता
Afghanistan_Taliban_(6)
1/8

Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बीच लोगों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस मौके पर काबुल समेत कई शहरों में लोग अफगानिस्तान का झंडा लेकर सड़कों पर निकले और तालिबान के खिलाफ आवाज बुलंद की. हालांकि तालिबान ने इसके खिलाफ कई जगहों पर फायरिंग की. इस फायरिंग में कई लोगों की जान चली गई. फोटो में तालिबान के हथियारबंद लड़ाके दिख रहे हैं.
2/8

काबुल हवाई अड्डे के समीप लोगों ने कारों में सवार होकर और पैदल मार्च निकाला. उनके हाथों में अफगान ध्वज के सम्मान में लंबे काले, लाल एवं हरे बैनर थे. प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे "हमारा झंडा, हमारी पहचान". यह बैनर विरोध का प्रतीक बनता जा रहा है क्योंकि तालिबानियों का अपना झंडा है. एक चश्मदीद ने काबुल में एक रैली के पास गोलियों की बौछार की सूचना दी. तालिबानी हवा में गोलियां चला रहे थे.
Published at : 19 Aug 2021 11:46 PM (IST)
और देखें























