एक्सप्लोरर
सच्चाई का सेंसेक्स: केंद्रीय कर्मचारियों की वेतन कटौती के दावों का सच जानें
1/4

सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के दौरान तलवार लहराने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है अपना वर्चस्व जमाने के लिए एक शख्स ने मोहल्ले में खुलेआम तलवार लहराई. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इस शख्स ने तलवार से एक व्यक्ति पर हमला किया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. वीडियो की सच्चाई और दावों की पड़ताल की गई. पुलिस से हमें पता चला ये मामला गाजियाबाद के लोनी का है. गाजियाबाद के एसपी देहात के मुताबिक विवाद के बाद तलवार लिए युवक ने हमला किया. लेकिन घायल अरविंद का कहना है उसे पता नहीं कि आरोपी ने उस पर क्यों हमला किया. तलवारबाजी का ये वायरल वीडियो लॉकडाउन के दौरान का है ये दावा सच साबित हुआ. साथ ही हाथ में तलवार लिए दिख रहे युवक के हमला करने का दावा भी सच साबित हुआ.
2/4

सोशल मीडिया पर पहुंचे एक सरकारी नोटिस की बड़ी तेज चर्चा हो रही है. दावा किया जा रहा है कि पूरे एक साल तक हर महीने केंद्रीय कर्मचारियों का एक दिन का वेतन कोरोना के लिए काटा जाएगा. इस नोटिस में लाल रंग से लिखा हुआ है- केंद्रीय कर्मचारियों का एक दिन का वेतन प्रत्येक माह एक साल तक कटेगा. मुमकिन है कि नोटिस में ये लाइनें ऊपर से किसी ने लिखी हों क्योंकि पूरा सर्कुलर अंग्रेजी में है. राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से ये अपील करने का फैसला हुआ है कि वो मार्च 2021 तक हर महीने एक दिन का वेतन पीएम केयर फंड में कोरोना से लड़ने के लिए दान करें. इस वायरल नोटिस की पड़ताल की तो पता चला कि ये राजस्व विभाग का सर्कुलर है. लेकिन लाल रंग से लिखी ये लाइनें गलत हैं क्योंकि एक दिन का वेतन देने की अपील स्वैच्छिक है. यानि जो कर्मचारी नहीं देना चाहे वो ना दे. इसलिए हमारी पड़ताल में ये सर्कुलर तो सच्चा साबित हुआ है लेकिन इसके साथ किया जा रहा वेतन कटौती का दावा झूठा है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























