एक्सप्लोरर
ब्रह्मांड में अचानक होगी चांद से 10 गुना ज्यादा रौशनी, दो तारे टकराने वाले हैं, जानें कब होगा ये
वैज्ञानिकों ने 150 प्रकाश-वर्ष दूर दो सफेद बौने तारों की दुर्लभ जोड़ी खोजी है, जो 23 अरब साल बाद टकराकर एक विनाशकारी और चमकदार टाइप 1a सुपरनोवा विस्फोट में बदल जाएंगे.
करीब 23 अरब साल बाद टकराकर सुपरनोवा विस्फोट करेंगे.
1/10

वैज्ञानिकों ने 150 प्रकाश-वर्ष दूर दो सफेद बौने तारों का एक दुर्लभ बाइनरी सिस्टम खोजा है, जो आने वाले समय में एक साथ टकराकर एक विस्फोटक सुपरनोवा में बदल जाएंगे.
2/10

ये सफेद बौने तारे धीरे-धीरे एक-दूसरे की ओर खिंच रहे हैं और 23 अरब वर्षों में ये एक-दूसरे से टकरा जाएंगे, जिससे एक विशाल सुपरनोवा विस्फोट होगा.
Published at : 07 Apr 2025 09:27 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व
ओटीटी

























