एक्सप्लोरर
गिरफ्तारी के बाद की रिया चक्रवर्ती की आई है ये तस्वीरें, देखें
1/4

आज लगातार तीसरे दिन अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती एनसीबी के सामने पेश हुईं. यहां पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. एनसीबी ने रिया से रविवार को छह घंटे और सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी. बता दें कि 14 जून को 34 वर्षीय राजपूत मुंबई के उपनगर बांद्रा के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे.
2/4

गिरफ्तारी से पहले एजेंसी ने कहा कि वह 28 वर्षीय रिया से पूछताछ करने के साथ उसके भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के घर के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा (33), घर में काम करने वाले दीपक सांवत से सामना कराकर मादक पादर्थ गिरोह में उसकी भूमिका का पता लगाना चाहती है,
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























