एक्सप्लोरर
Republic Day 2021: राजपथ पर दिखी देश की आन-बान और शान, झांकियों की सुंदरता ने जीता दिल
आज देश 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर आसमान से लेकर जमीन पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. कोरोना ने इस साल गणतंत्र दिवस पर कई पाबंदियां लगाई हैं लेकिन एक चीज ने देश की रक्षकों को नई उड़ान दी है. हम बात कर रहे हैं राफेल की, पिछले साल जुलाई में वायुसेना में शामिल होने वाला राफेल पहली बार राजपथ पर फ्लाइंग पास्ट करेगा.
1/7

राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी भी दिखी, इसमें अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के मॉडल को दिखाया गया. इसके साथ ही झांकी में सबसे आगे रामायण की रचना करते महर्षि वाल्मीकि को भी दिखाया गया.
2/7

वायुसेना की झांकी राजपथ पर सलामी मंच के सामने से गुजर रही है. झांकी में लड़ाकू विमान SU30 MK1 को दिखाया गया है. झांकी में रोहिणी रडार का भी मॉडल शामिल किया गया है.
Published at :
और देखें

























