एक्सप्लोरर
'एक के बाद एक सब बेहोश होते गए और...', प्लेन क्रैश में अकेले बचे विश्वास कुमार ने पीएम मोदी को सुनाई आंखों देखी
Ahmedabad Plane Crash: प्रधानमंत्री मोदी एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद अहमदाबाद पहुंचे. उन्होंने हादसे की जगह का मुआयना किया और इसके बाद घायलों से मुलाकात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्वास कुमार रमेश
1/5

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान की दुर्घटना में घायल हुए लोगों से शुक्रवार को सिविल अस्पताल में मुलाकात की. मोदी ने विमान में सवार यात्रियों में से एकमात्र जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश से भी मुलाकात की.
2/5

विश्वास ने पीएम मोदी को आंखों देखा हाल बताया. उन्होंने पीएम से कहा, ''सब मेरी नजरों के सामने हुआ था, मुझे खुद विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं कैसे जिंदा बचा, क्योंकि थोड़े टाइम के लिए मुझे लगा कि मैं भी मरने वाला हूं, लेकिन जब मेरी आंख खुली तो मैंने देखा कि मैं तो जिन्दा हूं.''
3/5

पीएम मोदी सुबह करीब 8:30 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचे, जहां से वे दुर्घटना स्थल पर गए और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने लगभग 20 मिनट तक घटनास्थल का मुआयना किया और राहत कार्यों में लगे अधिकारियों व एनडीआरएफ की टीमों से जानकारी ली.
4/5

इसके बाद, वे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल गए, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की, उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली, और एकमात्र जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश से भी बात की. अस्पताल में भर्ती घायलों में कुछ हॉस्टल के छात्र थे.
5/5

पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी मौजूद थे.
Published at : 13 Jun 2025 11:21 AM (IST)
और देखें























