Video: गन पॉइंट पर लूटी सुनार की दुकान, पब्लिक ने धर दबोचा फिर मार मारकर बनाया भूत- वीडियो वायरल
शुरुआत में सब कुछ फिल्मी सीन जैसा लगता है. बंदूक दिखाकर दहशत फैलाना, जल्दी जल्दी बाहर निकलना और बाइक पर बैठकर फरार होने की तैयारी. लेकिन कहानी यहां वो मोड़ लेती है जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होती.

बाजार की चहल पहल, दुकानों की रौनक और लोगों की आवाजाही के बीच जब अचानक खौफ का साया उतर आए तो कुछ सेकेंड में पूरा माहौल बदल जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हैरान भी किया है और सोचने पर भी मजबूर कर दिया है. वीडियो में दिन दहाड़े लूट की कोशिश दिखाई देती है. तीन लुटेरे गन पॉइंट पर एक ज्वैलरी की दुकान को निशाना बनाते हैं. शुरुआत में सब कुछ किसी फिल्मी सीन जैसा लगता है. बंदूक दिखाकर दहशत फैलाना, जल्दी जल्दी बाहर निकलना और बाइक पर बैठकर फरार होने की तैयारी. लेकिन कहानी यहां वो मोड़ लेती है जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होती.
चेहरा ढककर सुनार की दुकान लूट भाग रहे थे लुटेरे
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीनों लुटेरे चेहरे ढंके हुए हैं और हाथ में बंदूक लेकर ज्वैलरी शॉप से बाहर निकलते हैं. दुकान के बाहर पहले से बाइक खड़ी होती है. वे तेजी से बाइक पर बैठने की कोशिश करते हैं ताकि मौके से भाग सकें. आसपास मौजूद लोग पहले तो सहम जाते हैं. कुछ पल के लिए ऐसा लगता है कि लुटेरे आराम से फरार हो जाएंगे. लेकिन तभी बाजार में खड़ी भीड़ का गुस्सा फूट पड़ता है.
Kalesh over three guys looted a jewellery shop at gunpoint, people gathered together and beat the sh!t outta those thief:
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 20, 2025
pic.twitter.com/YH8h2HatHq
बाजार में खड़ी पब्लिक ने पकड़कर कूटा
जैसे ही लुटेरे बाइक स्टार्ट करते हैं वैसे ही आसपास मौजूद लोग एकजुट होकर उन पर टूट पड़ते हैं. कोई पीछे से पकड़ता है तो कोई आगे से रास्ता रोक लेता है. देखते ही देखते तीनों लुटेरे जमीन पर गिरा दिए जाते हैं. इसके बाद जो नजारा सामने आता है वो बेहद चौंकाने वाला है. गुस्से में भरी भीड़ लुटेरों को काबू में कर लेती है और उन्हें जमकर पीट देती है. वीडियो में साफ नजर आता है कि कुछ ही सेकेंड में लुटेरों का सारा रौब खत्म हो जाता है.
यह भी पढ़ें: दही की प्लेट में निकला मरा हुआ चूहा, ग्राहक ने ढाबे पर ही बना लिया वीडियो; अब हो रहा वायरल
यूजर्स बोले, क्या गुंडा बनेगा रे तू
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है....कोई बंदूक आदमी की हिम्मत से ज्यादा खतरनाक नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...ये लोग अतने सारे लट्ठ लेकर कहां से आ गए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या गुंडा बनेगा रे तू.
यह भी पढ़ें: रिजल्ट देखते हुए गीताली का वीडियो वायरल तो ट्रोल्स पड़ गए पीछे, यूजर्स ने पूछ लिया- 'तेरी भी जली क्या?'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























