एक्सप्लोरर
PM Modi Diwali: जवानों को खिलाई मिठाई, साथ में गाया गाना, पीएम मोदी ने कुछ इस तरह करगिल में मनाई दिवाली
PM Modi In Kargil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (24 अक्टूबर) को जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए करगिल पहुंचे. पीएम ने जवानों को मिठाई खिलाकर उनके साथ दिवाली मनाई.
पीएम मोदी ने करगिल में मनाई दिवाली
1/8

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत ने हमेशा युद्ध को अंतिम विकल्प के रूप में देखा है, लेकिन सशस्त्र बलों के पास देश पर बुरी नजर रखने वाले किसी भी व्यक्ति को मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत और रणनीति है. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों के साथ वंदे मातरम गीत भी गाया. गौरतलब है कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से पीएम मोदी दिवाली मनाने के लिए विभिन्न सैन्य केंद्रों का दौरा करते रहे हैं.
2/8

पीएम मोदी ने दिवाली पर यहां सशस्त्र बलों को संबोधित करते हुए 1999 में करगिल संघर्ष के बाद इस सीमावर्ती क्षेत्र की अपनी यात्रा को भी याद किया, जब भारतीय सेना ने आतंक के फन को कुचला था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ ऐसा कोई युद्ध नहीं हुआ है जब करगिल ने विजय पताका नहीं फहराया है. उन्होंने कहा कि दिवाली आतंक के अंत के उत्सव का प्रतीक है.
Published at : 24 Oct 2022 05:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया























