एक्सप्लोरर
बीबी का मकबरा से बनारस की आलमगीर मस्जिद तक, औरंगजेब ने भारत में क्या-क्या बनवाया?
Aurangzeb Monuments List: मुगल शासक औरंगजेब ने भारत पर 49 सालों तक राज किया. उसने सन 1658 से लेकर 1707 तक भारत पर शासन किया. उसके मरने के बाद उसकी कब्र महाराष्ट्र के संभाजीनगर में बनाई गई थी.
मुगल राजा औरंगजेब को लेकर देशभर में खूब विवाद मचा हुआ है, लेकिन क्या आप जानते हैं औरंगजेब ने भारत में क्या-क्या बनवाया था.
1/7

49 साल तक देश पर राज करने वाले औरंगजेब ने भारत में कई किले मस्जिद और इमारतें बनवाई थी. वह मुगल साम्राज्य का छठा बादशाह था.
2/7

दिल्ली के लाल किले के अंदर एक छोटी सी मस्जिद मौजूद है, जिसे मोती मस्जिद कहते हैं. मोती की तरह चमकने वाली इस मस्जिद को औरंगजेब ने सफेद संगमरमर से बनवाया था.
Published at : 12 Mar 2025 03:18 PM (IST)
और देखें

























