एक्सप्लोरर
‘पूरी बिल्डिंग हिल रही थी, ऐसा लगा जैसे जमीन के अंदर ट्रेन चल रही…’, भूकंप से सहमे लोगों ने बताई आपबीती
Earthquake In Delhi-NCR: भूकंप के झटके इतने तेज थे की लोग सहम गए थे. घरों से बाहर निकले लोगों ने बताया कि उन्हें कैसा महसूस हुआ. रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों ने बताया कि हर जगह लोग चिल्लाने लगे थे.
दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए
1/7

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी. कहा जा रहा है कि इसका केंद्र नई दिल्ली था. बड़ी बात ये है कि इसकी गहराई मात्र पांच किलोमीटर थी. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र का कहना है कि भूकंप कम गहराई में आया. यही कारण था कि तेज झटके महसूस हुए. भूकंप के कारण लोग सहम गए और अपने-अपने घरों के बाहर आ गए.
2/7

लोगों ने बताया कि भूकंप इतना तेज था कि घरों में रखा सामान हिलने लगा. गाजियाबाद के एक शख्स ने बताया कि भूकंप काफी तेजी से आया था. झटके बहुत तेज थे. पूरी बिल्डिंग हिलने लगी थी.
3/7

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी कई यात्री अपनी ट्रेन के इंतजार में बैठे हुए थे, जिन्होंने बताया कि भूकंप कम समय के लिए था, लेकिन बहुत तेजी से आया था. ऐसा लग रहा था, कि कोई ट्रेन जमीन के अंदर चल रही हो.
4/7

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दुकान लगाने वाले एक विक्रेता ने कहा कि भूकंप के कारण सब कुछ हिलने लगा था. झटके इतने तेज थे कि ग्राहक और आस-पास के लोग चिल्लाने लगे थे.
5/7

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे एक और यात्री ने कहा कि वह वेटिंग लाउंज में थे. सभी लोग वहां से भागे. ऐसा लगा जैसे कोई पुल टूट गया हो."
6/7

भूकंप आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं
7/7

भूकंप के लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर के कहा कि वह सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हैं. इसी के साथ साथ आप नेता आतिशी ने भी कहा कि दिल्ली एनसीआर में भूकंप आया है. उम्मीद करती हूं कि सब सुरक्षित होंगे.
Published at : 17 Feb 2025 08:27 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























