एक्सप्लोरर
जम्मू-कश्मीर: भूस्सखलन और भारी बारिश से मची तबाही, NH44 पर कई जिंदगियों ने तोड़ा दम
Jammu-Kashmir NH44 Destruction : धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर पर कुदरत का कहर बरस रहा है. भारी बारिश और तेज आंधी के बीच जम्मू-कश्मीर की लाइफलाइन कही जाने वाली NH44 पर तबाही मची है.
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों से लगातार जारी भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे (NH44) भूस्खलन की घटना हुई है. रामबन और बनिहाल के बीच डिगडोल अनोखी फॉल के पास एनएच-44 पर भूस्खलन के चलते काफी तबाही मची है. हाईवे को फिलहाल बंद कर दिया गया है. आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है.
1/4

भूस्खलन की वजह से पूरे हाईवे पर पहाड़ का मलबा फैल गया है. कई गाड़ियां इस भूस्खलन के कारण मिट्टी और पत्थरों के ढेर के नीचे दब गई है. वहीं, इस आपदा के कारण कई मवेशियों की जान भी जा चुकी है. वहीं, इसमें कुछ लोगों के घायल भी हुए हैं.
2/4

जम्मू-कश्मीर में रविवार (20 अप्रैल) का मौसम बेहद ही भयावह बन चुका है. एनएच-44 के अलावा किश्तवाड़ के पाथरनेकी-पाढर रोड पर शनिवार (19 अप्रैल) से लगातार भूस्खलन की घटना हो रही है. स्थिति को देखते हुए आसपास के 20 से घरों को भी खाली कराया गया है.
3/4

पिछले 24 घंटे से जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. अधिकारियों ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को फिलहाल सड़क मार्ग से यात्रा न करने की सलाह दी है.
4/4

मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर का मौसम अभी और खराब हो सकता है. ऐसे में आईएमडी ने लोगों को नदी-नालों और अन्य जलाशयों के किनारे से दूर रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने कहा कि आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है.
Published at : 20 Apr 2025 03:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























