एक्सप्लोरर
Bakra Eid: बकरीद पर ‘अल्लाह’ और ‘मोहम्मद’ का नाम लिखे बकरों की भारी डिमांड, एक बकरे की कीमत 10 लाख रुपये
Bakrid: पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद के पास स्थित मीना बाजार में लगी पशु मंडी में बिक्री के लिए लाए गए एक बकरे की कीमत 10 लाख रुपये है, क्योंकि इसके शरीर पर ‘अल्लाह’ और ‘मोहम्मद’ लिखा है.
बकरीद के मौके पर बाजार में बकरों की भारी मांग है. हालात ये हैं कि एक बकरे की कीमत तो 10 लाख रुपये लग चुकी है और उसे बेचा नहीं गया है.
1/9

ईद-उल-अज़हा के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग पशुओं की कुर्बानी देते हैं जिसके लिए हर साल मीना बाजार समेत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पशु मंडिया सजती हैं. इस बार बकरीद 17 जून सोमवार को मनाई जाएगी.
2/9

‘अल्लाह’ व ‘मोहम्मद’ लिखे बकरे के मालिक मोहम्मद तालीम ने कहा, “ ये दुर्लभ बकरे बेशकीमती हैं क्योंकि इन पर ‘अल्लाह’ लिखा है. मुंबई से 10 लाख रुपये की बोली लगी है, लेकिन हमने कोई निश्चित कीमत तय नहीं की है. हम इसे उसी को बेचेंगे जो सबसे ऊंची बोली लगाएगा.”
Published at : 14 Jun 2024 11:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट

























