एक्सप्लोरर
जानिए, बीजेपी की सुनामी में मोदी के लिए जीत के मायने
1/9

गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश इन पांच राज्यों में से सबसे ज्यादा 403 विधानसभा सीटें उत्तर प्रदेश में है. उत्तर प्रदेश से लोकसभा की 80 सीटें आती है. यूपी में 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी ने 73 सीटें जीती थी. यूपी में बीजेपी की इस शानदार जीत ने केंद्र में उसकी मजबूत सरकार बनाने में अहम रोल निभाया था लेकिन राज्यसभा में बीजेपी का बहुमत नहीं है और इसीलिए मोदी सरकार को अपनी नीतियां लागू करने में मश्किलों का सामना करना पड़ा है. जाहिर है राज्यसभा में बहुमत के लिए बीजेपी को ज्यादा राज्यसभा सांसदों की जरुरत है. क्योंकि राज्य के विधायक ही राज्यसभा सांसदों का चुनाव करते हैं. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश का ये विधानसभा चुनाव बीजेपी ही नहीं खुद पीएम मोदी के लिए भी बेहद अहम बन गया था. विधानसभा चुनाव के इस महासंग्राम में विजय और पराजय की कहानी लिखी जा चुकी है, नतीजे वोटिंग मशीन से निकल कर अब आपके सामने खड़े हैं. मोदी मैजिक के आगे साइकिल पंचर हो चुकी है तो वहीं हाथी छूमंतर. लेकिन अब आगे ये देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनावी महामथंन से विकास का अमृत निकलेगा या फिर जनता के हिस्से में आएगी एक और विषैली आस.
2/9

उत्तरप्रदेश के चुनाव में जहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन का चेहरा अखिलेश यादव हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी से मायावती मुख्यमंत्री पद की दावेदार. लेकिन बीजेपी ने मुख्यमंत्री का अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. यूपी के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ही बीजेपी का चेहरा रहे और इसीलिए बिहार और दिल्ली के बाद ये चुनाव मोदी के लिए दूसरी बड़ी अग्नि परीक्षा बन गए थे. पांच राज्यों के इन चुनावों में नोटबंदी का मुद्दा भी छाया रहा. मोदी सरकार ने एक तरफ नोटबंदी को लेकर तरह-तरह की पांबदियां लगाई तो वहीं दूसरी तरफ छूट और डिस्काउंट की बरसात भी कराई गई. ऐसे में अहम सवाल ये भी था कि यूपी चुनाव में पीएम मोदी के लिए नोटबंदी बड़ा दांव बनेगी या फिर बन जाएगी उनके गले की फांस. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी सूबों की लड़ाई में बिहार, बंगाल और दिल्ली की जंग हार चुके हैं और इसीलिए उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के ये चुनाव उनके लिए बेहद खास हो गए थे. लेकिन यूपी का ये चुनाव एक और मायने में भी प्रधानमंत्री मोदी के लिए बेहद अहम है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
ओटीटी

























