एक्सप्लोरर
Brush your Teeth Regularly : जल्दबाजी में कभी न करें ब्रश, वरना हो सकती हैं ये बीमारियां
Brush your Teeth Regularly (Photo - Freepik)
1/7

अक्सर बड़े-बुजुर्ग और डॉक्टर हमें अच्छे से और सही तरीके से दांतों को साफ करने की सलाह देते हैं. लेकिन हम में से कई लोग उनकी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो बाद में हमारे लिए घातक हो सकता है. जी हां, अगर आप सही से ब्रश नहीं करते हैं, तो इससे आपको कई तरह की बीमारियां होने की संभावना होती है. आइए जानते हैं सही से ब्रश न करने पर होने वाली समस्याओं के बारे में- (Photo - Freepik)
2/7

सही तरीके से ब्रश न करने के कारण आपके मसूड़ों में सूजन की परेशानी हो सकती है. (Photo - Freepik)
3/7

ब्रश सही से न करने वालों को पेरियोडोंटाइटिस बीमारी हो सकती है. इससे आपके दांतों की हड्डियां काफी कमजोर होने लगती हैं. (Photo - Freepik)
4/7

सही से ब्रश न करने से आपको कैविटी की परेशानी हो सकती है. इसलिए सही से ब्रश करें. वहीं, रात के समय भी ब्रश करना न भूलें. (Photo - Freepik)
5/7

दांतों को सही से साफ न करने के कारण आपकी सांसों से बदबू आ सकती है. इसलिए हमेशा सही से दांतों को साफ करें. दिन में कम से कम 2 बार ब्रश जरूर करें. (Photo - Freepik)
6/7

दांतों को अच्छे से साफ न करने के कारण आपको डिमेंशिया हो सकता है. इससे अक्सर दिमाग में सूजन आ जाती है. साथ ही दांतों की हड्डियों में इंफेक्शन हो जाता है. (Photo - Freepik)
7/7

दांतों को सही से साफ न करने के कारण हार्ट डिजीज होने का भी खतरा रहता है. दरअसल, दांतों और मसूड़ों की बीमारियां होने वालों को हृदय रोग होने का खतरा अधिक रहता है. (Photo - Freepik)
Published at : 12 May 2022 10:02 PM (IST)
Tags :
Brush Your Teeth Regularlyऔर देखें























