एक्सप्लोरर
कई गुणों से भरपूर है इस मेवे का पानी, रोज पीने से होते हैं अनेकों फायदे
सभी मेवों में अनेकों गुण मौजूद होते हैं. लेकिन कुछ मेवे को खाने के अपने अलग-अलग तरीके भी होते हैं. आज हम आपको किशमिश के गुण बताने वाले हैं.
किशमिश
1/6

मेवा का उपयोग हम सभी लोग अक्सर घर के खाने में और अनेकों मिठाईयों में करते हैं. लेकिन कुछ मेवा खाने के अपने कई अलग तरीके होते हैं.जैसे कहा जाता है कि बादाम को रात में सोने से पहले भिगो देना चाहिए. जिसके बाद सुबह उठकर उसे छिलकर खाने से दिमाग तेज होता है.
2/6

बता दें कि हेल्थलाइन डॉट कॉम में छपी एक खबर के मुताबिक किशमिश प्राकृतिक रूप से मीठी होने के साथ ही शुगर और कैलोरी में हाई होती है. हालांकि इसमें फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स और आवश्यक मिनरल्स जैसे आयरन भी होते हैं. इसके अलावा किशमिश वाला पानी डाइजेशन को बेहतर बनाता है.
Published at : 02 Mar 2024 08:38 PM (IST)
Tags :
Dry Fruitऔर देखें

























