एक्सप्लोरर
Vaishno Devi Darshan: बंद हो गई है वैष्णो देवी की यात्रा, लेकिन इन तस्वीरों से घर बैठे करें माता के दर्शन
Vaishno Devi Yatra: हर साल लाखों लोग मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं. फिलहाल जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते यात्रा को बंद कर दिया गया है. जानें आप घर बैठे-बैठे दर्शन कैसे कर सकते हैं?
माता वैष्णो देवी की यात्रा फिलहाल भूस्खलन और मौसम की खराबी के कारण स्थगित है. यात्रा बंद है, जिससे कटड़ा और भवन परिसर वीरान पड़े हैं और भक्तों में मायूसी का माहौल है. यात्रा बंद होने के बावजूद श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए बेचैन हैं और घर बैठे ही माता का आशीर्वाद पाने की कोशिश कर रहे हैं. चलिए जानते हैं घर पर बैठे कैसे दर्शन कर सकते हैं.
1/7

हालांकि यात्रा बंद है, लेकिन श्रद्धालु घर बैठे ही माता के दर्शन कर सकते हैं. मार्केट में वैष्णो देवी के मंदिर की तस्वीरें उपलब्ध हैं, जिनमें भक्तों की आस्था और मंदिर का भव्य दृश्य साफ दिखाई देता है. ये तस्वीरें भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव का अहसास कराती हैं और उन्हें घर बैठे ही माता के दर्शन का सुख देती हैं.
2/7

इन तस्वीरों में त्रिकुटा पर्वत की प्राकृतिक सुंदरता और मंदिर की भव्यता देखने लायक है. मंदिर के चारों तरफ की हरियाली, रास्तों की साफ-सफाई और धार्मिक वातावरण तस्वीरों में भी झलकता है. भक्तों के लिए यह एक मानसिक और आध्यात्मिक अनुभव बन जाता है, जिससे उनकी श्रद्धा और आस्था बढ़ती है.
Published at : 12 Sep 2025 03:13 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























