एक्सप्लोरर
भारत के इन झीलों की दीवानी है पूरी दुनिया, आप भी घूमने का बना सकते हैं प्लान
छुट्टियों में अगर आप पहाड़ और घाटियां देख -देख कर बोर हो गए हैं, तो आपको भारत की कुछ बेहतरीन झीलों की सैर करनी चाहिए, जो यकीनन आप का दिल जीत लेंगे.
भारत की 5 प्राकृतिक झीलें
1/4

कश्मीर के श्रीनगर में स्थित डल झील नहीं देखा तो क्या देखा. इसकी खूबसूरती जितनी बयान की जाए कम है. इसे फूलों का झील कहा जाता है. पर्यटको में ये झील काफी मशहूर है. डल की सुंदरता ही अलग है, यहां झील पर हाउसबोट और शिकारे पर बैठकर झील की सैर करना एक अलग ही अनुभव है.
2/4

मणिपुर की ये लोकतक झील भारत की सबसे बड़ी फ्रेश वाटर लेक है. इसे मणिपुर की जान कहा जाता है. ये झील सींचाई से लेकर पानी तक का सोर्स है. मणिपुर के इकोनामी का बहुत बड़ा योगदान है. इसे दुनिया की फ्लोटिंग झील कहा जाता है. झील का ऐसा सुंदर नजारा दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलता.
Published at : 05 Dec 2022 11:03 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























