एक्सप्लोरर
Summer Vacation से पहले करें ये 7 काम, घूमने का मजा नहीं होगा किरकिरा, स्ट्रेस फ्री होगी ट्रिप
समर वेकेशन पर कहीं ट्रिप पर जा रहे हैं तो तैयारियां सही तरह से करें.बैग में हर वो चीज कैरी करें,जो आपके टूर को स्ट्रेस फ्री बनाएं.गर्मियों में घूमने जा रहे हैं तो पहले ट्रैवल चेक लिस्ट तैयार कर लें.
स्ट्रेस फ्री वैकेशन के टिप्स
1/7

सनग्लास-कैप: समर ट्रैवल के दौरान सनग्लास और कैप जैसी एक्सेसरीज रखना जरूरी होता है. कड़ी धूप और गर्मी में डार्क शेड वाले सनग्लास और सिर को अच्छी तरह कवर करने वाले कैप या हैट साथ रखें. लड़कियां स्कार्फ या कॉटन के दुपट्टा अपने साथ रख सकती हैं.
2/7

हेल्दी स्नैक्स: गर्मी के मौसम में जब भी घूमने जाएं तो अपने साथ हेल्दी स्नैक्स जरूर रखें. प्रोटीन बार, मखाना फ्राई, मूंगफली, फल जैसी चीजें कैरी करें. इससे यात्रा के दौरान आपकी डाइट नहीं बिगड़ेगी और आप हेल्दी रहेंगे.
Published at : 16 Mar 2023 06:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























