एक्सप्लोरर
तो इसलिए ठंड के मौसम में जन्नत जैसा खूसूरत हो जाता है शारजाह, यहां घूमने का अलग है मजा
अगर आप सर्दियों में किसी खूबसूरत जगह की सैर करना चाहते हैं तो यूएई के शारजाह का प्लान बना सकते हैं. ठंड के मौसम में शारजाह की खूबसूरती चार गुना ज्यादा बढ़ जाती है. जानें क्यों और कैसे.
शारजाह में घूमने की जगहें
1/6

गर्मी की छुट्टियों में तो अधिकतर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं लेकिन बात अगर घूमने के शौकीनों की हो तो वो सर्दियों और बरसातों में भी घूमना पसंद करते हैं. जी हां सर्दियों में घूमना काफी मजेदार होता है और अगर ऐसे में आप विदेश में कहीं वेकेशन की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको शारजाह (sharjah) घूमने की सलाह देना चाहेंगे. जी हां यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात का खूबसूरत शहर शारजाह सर्दियों में किसी जन्नत से कम नहीं होता.
2/6

दुबई जैसे चकाचौंध वाले शहर के नजदीक बसा शारजाह बेहद खूबसूरत शहर है जो सर्दियों में और खास हो जाता है. हालांकि ग्लैमर और हलचल के मामले में शारजाह दुबई की अपेक्षा काफी शांत है लेकिन यहां जाकर आप मौसम और सर्दियों के शानदार फेस्टिवल्स का मजा ले सकते हैं.
Published at : 06 Feb 2024 05:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























