एक्सप्लोरर
भारत की वो जगहें जहां केवल फॉरेनर्स को मिलती है एंट्री.... भारतीयों को आस-पास जाने की है मनाही
क्या आप जानते हैं भारत में भी कुछ ऐसी जगह हैं जहां भारतीयों को एंट्री नहीं मिलती. जी हां, यहां भारतीयों के आने पर मनाही है. जानिए इन जगहों के बारे में
यहां भारतीयों के जाने पर है मनाही
1/2

नॉर्थ सेंटीनेल आइलैंड: अंडमान निकोबार दीप समूह के एक दीप नॉर्थ सेंटीनेल आइलैंड में सिर्फ वहां रहने वाले आदिवासी निवास करते हैं. यहां किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने की इजाजत नहीं है. यहां तक कि ये द्वीप बाहरी दुनिया के संपर्क में भी नहीं है या बेहद कम है.
2/2

यूनो इन होटल बेंगलुरु: इस समय ये होटल बंद हो चुका है लेकिन, जिस वक़्त ये खुला था इसमें भारतीयों को जाने की इजाजत नहीं थी. नस्लीय भेदभाव के चलते इसे साल 2012 में बंद कर दिया गया.
Published at : 02 Dec 2022 04:34 PM (IST)
और देखें
























