एक्सप्लोरर
किले-महल के अलावा देखें राजस्थान की वो जगहें... जहां कैटरीना-विक्की समेत कई स्टार्स घूमने गए हैं!
New Year 2023: नए साल का स्वागत बॉलीवुड स्टार राजस्थान में कर रहे हैं. कई बड़े एक्टर और एक्ट्रेस न्यू ईयर सेलिब्रेट करने राजस्थान पहुंचे हैं.
राजस्थान में फिल्मी सितारे
1/5

कूल लुक, परफेक्ट कपल सोशल मीडिया पर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने सेल्फी लेने स्टाइलिश पोज दिया है. दोनों विंटर लुक में जैकेट में दिखाई दिए हैं. विक्की ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए 'खम्मा घणी' लिखा हैं. बता दें कि इससे पहले उन्होंने राजस्थान की कई फोटोज को शेयर किया है. वहीं, एक तस्वीर में कैटरीना हसबैंड विक्की के साथ जंगल में नजर आ रही हैं. कैटरीना ब्लैक डांगरी और विक्की कैजुअल कूल लुक में हैं. दोनों ने कई जानवरों की फोटोज भी अपलोड की है. कैटरीना ने एक कैप्शन में राजस्थान को खुद की सबसे फेवरेट जगह बताया है.
2/5

विक्की-कैटरीना की फोटोज जवाई की: बता दें कि विक्की और कैटरीना की ये फोटोज राजस्थान के पाली जिले के जवाई की है. यह इलाके के चारों तरफ अरावली पहाड़ों की श्रृंखला है. यह बेहद ही खूबसूरत है. दोनों को ये जगह काफी पसंद है. बता दें कि 9 दिसंबर, 2021 को दोनों ने राजस्थान के ही होटल सिक्स सेंस फोर्ट में सात फेरे लिए थे.
Published at : 01 Jan 2023 03:17 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























