एक्सप्लोरर
ट्रैवल के पहले ही इन बातों का रखें ख्याल, ट्रिप का मजा नहीं होगा किरकिरा
यात्रा मन को शांति देती है. यात्रा के जरिए हम नए स्थानों को देखते हैं. जब हम यात्रा करते हैं, तो हमारे रिश्ता भी मजबूत होता है. अक्सर काम के बोझ के कारण हम एक दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं.
यात्रा मन को शांति देती है. यात्रा के जरिए हम नए स्थानों को देखते हैं. जब हम यात्रा करते हैं, तो हमारे रिश्ता भी मजबूत होता है. अक्सर काम के बोझ के कारण हम एक दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं.
1/5

ट्रैवल पर जाने से पहले एक बैग में कपड़े और जूते, टूथब्रश और टूथपेस्ट, शैंपू और साबुन, सूरज चस्मा और टॉपी, रेनकोट और गर्म कपड़े (अगर जरूरत हो), मोबाइल फोन और चार्जर, कैमरा और सेल्फी स्टिक, पासपोर्ट और वीजा (अगर विदेश यात्रा है), मेडिकल किट (दर्द, बुखार, उल्टी आदि के लिए) नकद पैसे और क्रेडिट/डेबिट कार्ड, रिजर्वेशन टिकट और बुकिंग डिटेल्स, गाइड मैप या नेविगेशन डिवाइस.
2/5

पैकिंग करते समय इन चीजों को ध्यान से रखें ताकि बैग में जगह रहे. आप अपने दस्तावेज भी साथ रखें. अगर आप हवाई जहाज या ट्रेन से जा रहे हैं, तो पहले ही टिकट बुक कर लें. यह आपके पैसे बच सकते हैं.
Published at : 04 Apr 2024 07:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























