एक्सप्लोरर
साईं बाबा के भक्तों के लिए अच्छी खबर, कम बजट में करें शिरडी के साईं बाबा के दर्शन
साईं बाबा के भक्तों के लिए खुशखबरी! IRCTC ने शिरडी जाने वाले लोगों के लिए एक नया पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको शानदार ट्रिप का मजा लेने का मौका मिलेगा, और वो भी कम खर्च में!
शिरडी के साईंबाबा का मंदिर बहुत मशहूर है. हर साल लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं. लेकिन आप सस्ते में वहां जाने के लिए एक अच्छा पैकेज के तलाश में हैं तो IRCTC ने शिरडी के लिए खास पैकेज बनाए हैं. आए जानते हैं यहां..
1/5

IRCTC ने शिरडी के लिए एक खास तीन दिन का पैकेज बनाया है. इस पैकेज की कीमत 4590 से 9490 रुपये के बीच है, जो आपके चुने हुए विकल्प पर निर्भर करेगी. यह यात्रा हर मंगलवार को होगी और 29 अप्रैल से शुरू हो रही है. ट्रेन की यात्रा विजयवाड़ा से शुरू होगी. रास्ते में यह खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद जैसे स्टेशनों पर रुकेगी. इसका मतलब है कि आप इन स्टेशनों में से किसी भी स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं. यह पैकेज आपको शिरडी की यात्रा आसानी से और सुविधाजनक तरीके से करने में मदद करेगा.
2/5

साईं शिवम पैकेज एक अच्छी यात्रा है. यह चार दिन की होती है. आप तीन रात घर से दूर रहेंगे. इस यात्रा में आप तीन धार्मिक जगहों पर जाएंगे - शिरडी, नासिक और त्र्यम्बकेश्वर. वहां आप मंदिर देखेंगे और पूजा कर सकेंगे. रात में आप होटल में रहेंगे. दो रात होटल में रुकने को मिलेगा। यह यात्रा उन लोगों के लिए अच्छी है जो भगवान के दर्शन करना चाहते हैं.
Published at : 28 Jun 2024 07:51 AM (IST)
Tags :
Travelऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
स्पोर्ट्स
























