एक्सप्लोरर
बच्चों को नहीं सताएंगी घमौरियां, गर्मी में रखें इन बातों का खास ध्यान
Skin Rash in Babies: गर्मी के मौसम में बच्चों की नाजुक स्किन का सही तरह देखभाल करना बहुत ही जरूरी होता है. थोड़ी सी सावधानी और साफ-सफाई से आप अपने बच्चे को हीट रैश जैसी परेशानियों से बचा सकते हैं.
मई का महीना आ गया है. गर्मी की तपिश बढ़ गई है. सुबह से ही धूप झुलसाने लगी है. इससे सिर्फ बड़ों ही नहीं छोटे बच्चों को भी प्रॉब्लम्स हो रही हैं. छोटे बच्चों की स्किन (Baby Skin) बहुत नाजुक होती है. जरा सी गर्मी भी उन्हें परेशान कर सकती है.
1/6

गर्मी के मौसम में उन्हें हीट रैश यानी घमौरियों की समस्या ज्यादा होती है. ये परेशानी ज्यादा पसीना निकलने या गर्मी से बचाव न होने की वजह से होती है. ऐसे में आइए जानते हैं हीट रैश के लक्षण, इसका कारण और बच्चों को इससे बचाने के आसान तरीके...
2/6

हीट रैश (Heat Rash) तब होती है, जब बच्चे की स्किन के पसीने वाली ग्रंथियां (Sweat Glands) ब्लॉक हो जाती हैं और पसीना बाहर नहीं निकल पाता. इससे स्किन पर लाल, छोटे-छोटे दाने या फुंसियां निकल आती हैं, जो खुजली का भी कारण बनती हैं.
Published at : 02 May 2025 12:37 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























