एक्सप्लोरर
बियर के साथ रोस्टेड मूंगफली खानी चाहिए या सॉल्टेड पीनट्स, जानें कौन-सा स्नैक्स ज्यादा अच्छा?
खासकर बार या घर की पार्टी में सॉल्टेड पीनट्स सबसे पहले टेबल पर आ जाती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बियर के साथ सॉल्टेड मूंगफली ज्यादा अच्छी है या रोस्टेड मूंगफली आखिर दोनों में फर्क क्या है.
बियर पीते समय अगर सामने मूंगफली की कटोरी रखी हो तो मजा दोगुना हो जाता है. दोस्तों के साथ बैठकर बियर पीना हो और चखने में मूंगफली न हो, ऐसा कम ही होता है. खासकर बार या घर की पार्टी में सॉल्टेड पीनट्स सबसे पहले टेबल पर आ जाती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बियर के साथ सॉल्टेड मूंगफली ज्यादा अच्छी है या रोस्टेड मूंगफली आखिर दोनों में फर्क क्या है और सेहत के लिहाज से कौन-सा ऑप्शन सही है. तो आइए जानते हैं कि बियर के साथ रोस्टेड मूंगफली या सॉल्टेड पीनट्स क्या खानी चाहिए.
1/6

मूंगफली को बियर के साथ इसलिए पसंद किया जाता है क्योंकि यह हल्की, कुरकुरी और पेट को थोड़ा भरा हुआ महसूस कराती है. शराब जल्दी सिर न चढ़े, इसके लिए कुछ चखना जरूरी होता है. मूंगफली में मौजूद प्रोटीन और फैट शराब के असर को थोड़ा धीमा कर देते हैं, जिससे बियर पीने का अनुभव संतुलित रहता है.
2/6

सॉल्टेड मूंगफली का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट नमक है. नमक खाने से प्यास बढ़ती है और प्यास बढ़ेगी तो बियर और ज्यादा पीने का मन करेगा. यही वजह है कि बार में अक्सर सॉल्टेड पीनट्स दी जाती हैं. इसके अलावा, इनका कुरकुरापन इतना मजेदार होता है कि एक दाना खाने के बाद दूसरा अपने आप उठ जाता है.
Published at : 31 Dec 2025 07:07 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























