एक्सप्लोरर
Vastu Tips: पर्स में पैसों के साथ कभी न रखें ये चीज, धनवान भी हो जाता है कंगाल
Vatsu Tips: अनजाने में हम कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो मां लक्ष्मी को नाराज कर देती हैं, इन्हीं में से एक है रुपए गिनते वक्त हुई गलतियां. जानते हैं रुपयों की गिनती के समय किन बातों का ध्यान रखें.
वास्तु टिप्स
1/6

पैसों का अपमान यानी मां लक्ष्मी निरादर माना जाता है. अक्सर लोग नोट गिनते वक्त नोट में थूक लगाते हैं, शास्त्रों के अनुसार ये अनुचित है. कहते हैं कि यह गंदी आदत व्यक्ति की कंगाला का कारण बनती है. इसे धन की देवी लक्ष्मी का अनादर माना गया है. नोट गिनने के लिए पानी या पाउडर का इस्तेमाल करें.
2/6

धन को हमेशा साफ-सुथरे स्थान पर ही रखें, देवी लक्ष्मी उन्हीं पर अपनी कृपा बरसाती हैं जो पैसों को स्वच्छता के साथ रखता है. इसलिए पर्स या धन स्थान पर कभी खाने की चीजें न रखें
Published at : 06 Dec 2022 08:16 PM (IST)
और देखें























