एक्सप्लोरर
Vastu Tips for 2022: यूं करें नए साल की शुभ शुरुआत, इनमें से कोई चीज ले आएं घर, चमकेगी किस्मत
नए साल 2022 उपाय
1/5

स्वास्तिक- हिंदू धर्म में स्वास्तिक को बहुत ही शुभ माना गया है. पूजा-पाठ में हर शुभ काम की शुरुआत स्वास्तिक से ही होती है. स्वास्तिक भगवान गणेश से संबंधित है, जो कि प्रथमपूज्य है. मान्यता है कि नए साल के दिन घर में स्वास्तिक लाना और उसकी विधि-विधान के साथ पूजन करके उसे स्थापित करना घर में सुख-समृद्धि लाता है.
2/5

नारियल- नारियल को श्री फल का दर्जा दिया गया है. कहते हैं कि नारियल में त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश निवास करते हैं. इसीलिए हर शुभ काम की शुरुआत नारियल फोड़कर होती है. मान्यता है कि नए साल पर जटा वाला नारियल घर लाना, त्रिदेवों का आशीर्वाद दिलाता है. ऐसा करने से पूरे साल उनकी कृपा बनी रहती है.
Published at : 27 Nov 2021 08:14 PM (IST)
और देखें

























