एक्सप्लोरर
Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस पर जानें 5 महान गुरुओं के बारे में, जिनके शिष्यों ने अमिट छाप छोड़ी
Teachers Day 2022: 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा. इस दिन गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट किया जाता है. आइए जानते हैं उन पौराणिक गुरुओं के बारे में जिनके शिष्यों ने अमिट छाप छोड़ी.
शिक्षक दिवस 2022
1/5

गुरु वशिष्ठ सप्तऋषि में से एक हैं. वशिष्ठ गुरु ने अयोध्या के कुलगुरू थे. इन्होंने यहां राजपुरोहित के पद पर कार्य किया. गुरु वशिष्ठ के कहने पर ही राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि यज्ञ किया था जिसके बाद भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शुत्रुघ्न ने जन्म लिया. गुरु वशिष्ठ और उनके शिष्य राम की इस जोड़ी की मिसाल दी जाती है.
2/5

गुरु द्रोणाचार्य कौरवों और पांडवों के गुरू रहे. गुरु द्रोण युद्ध से जुड़ी सभी तरह की शिक्षा देने में पारंगत थे. ये संसार के श्रेष्ठ धनुर्धर थे. अर्जुन इनके प्रिय शिष्यों में से एक थे. वहीं एकलव्य ने भी उन्हें अपना गुरु माना था.
Published at : 02 Sep 2022 06:32 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























