एक्सप्लोरर
Karwa Chauth 2025: शादी से पहले क्या कोई करवा चौथ का व्रत रख सकता है?
Karwa Chauth 2025: कई लड़कियां शादी से पहले भी करवा चौथ का व्रत रखती हैं, ताकि उन्हें अच्छा जीवनसाथी मिले. ये आस्था और सच्चे प्रेम पर भरोसे की एक खूबसूरत परंपरा है.
शादी से पहले करवा चौथ व्रत रखने का महत्व
1/6

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, करवा चौथ का व्रत सिर्फ विवाहित महिलाएं ही नहीं, बल्कि कुंवारी कन्याएं भी रख सकती हैं. कहा जाता है कि जिन लड़कियों के विवाह में बाधा आती है या जिन्हें मनपसंद जीवनसाथी की कामना होती है, वे करवा चौथ का व्रत रखती हैं. यह व्रत उनके लिए शुभ माना जाता है और भविष्य में सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देता है.
2/6

कुंवारी कन्याएं व्रत के दौरान फलाहार कर सकती हैं और एक बार पानी पी सकती हैं. उन्हें थाली घुमाने या करवा बदलने की रस्म नहीं करनी होती. 16 श्रृंगार आवश्यक नहीं है और सुहाग की वस्तुएं उपहार में नहीं लेनी चाहिए.
Published at : 07 Oct 2025 01:47 PM (IST)
और देखें
























