एक्सप्लोरर
Solar Eclipse 2023: राहु-केतु कौन है? ग्रहण से है इन पाप ग्रहों का गहरा संबंध
Rahu Ketu: मनुष्य जीवन में नवग्रह अहम भूमिका निभाते हैं. इनमें दो पाप ग्रह हैं राहु और केतु. ये सबसे अधिक अशुभ फल देने वाले माने गए हैं लेकिन क्या आप जानते हैं राहु-केतु हकीकत में कौन हैं.
राहु-केतु
1/6

समुद्र मंथन के समय जब स्वरभानु नाम का दैत्य अमृतपान करने के लिए देवताओं के बीच बैठ गया तो सूर्य और चंद्र ने मोहिनी का रूप धरकर अमृत पिला रहे है विष्णु जी से उसकी पोल खोल दी. श्रीहरि ने सुदर्शन चक्र से स्वरभानु का सिर धड़ से अलग कर दिया. राक्षस के सिर वाला हिस्सा राहु और धड़ केतु कहलाया.
2/6

स्कन्द पुराण के अवन्ति खंड के अनुसार सूर्य और चन्द्रमा को ग्रहण का दंश देने वाले ये दोनों छाया ग्रह उज्जैन में ही जन्मे थे. राहु एवं केतु सर्प ही है . राहु का अधिदेवता काल और प्रति अधिदेवता सर्प है, जबकि केतु का अधिदेवता चित्रगुप्त एवं प्रति के अधिदेवता ब्रह्माजी है.
Published at : 17 Apr 2023 09:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























