एक्सप्लोरर
Neem Karoli Baba: कैंची धाम जानें का ये है सही समय, यहां हुए हैं कई चमत्कार
Neem Karoli Baba: बाबा नीम करोली का निवास स्थान कैंची धाम भक्तो की आस्था व विश्वास का केंद्र है. हर साल नामचीन हस्तियां बाबा का आशीर्वाद लेने कैंची धाम आती है. आइए जानते हैं कैंची धाम कब जाना चाहिए.
नीम करोली बाबा
1/5

भारत में कई ऐसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली स्थान है जिसकी भूमि में ही चमत्कार है. ऐसा ही है कैंची धाम. ये हनुमान जी के परम भक्त और उनके अवतार माने जाने वाले बाबा नीम करोली के जरिए स्थापित की गई पावन भूमि है. यहां पर बाबा नींब करौरी महाराज कई सालों तक रहे. मान्यता है कि अभी भी बाबा जी यहां पर दर्शन देते हैं
2/5

नैनीताल में स्थित कैंची धाम में हनुमान जी का मंदिर है, जिसकी स्थापना बाबा नीम करोली ने की थी. वैसे तो भक्त बाबा से आशीर्वाद पाने के लिए यहां आते रहते हैं लेकिन हर साल 15 जून को कैंची धाम में विशेष भंडाल और मेला लगता है. बाबा नीब करोली ने 15 जून 1964 को कैंची धाम में हनुमान जी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा की थी. इस दिन यहां आना श्रेष्ठ माना जाता है.
Published at : 16 May 2023 02:51 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
























