एक्सप्लोरर
Morning Tips: सुबह उठकर करें ये 5 काम, धन के साथ विद्या में भी होगी वृद्धि, मिलेगी तरक्की
Morning Upay: शास्त्रों के अनुसार जो लोग सुबह उठकर कुछ विशेष कार्य करते हैं उनपर मां लक्ष्मी संग सरस्वती की कृपा होती है. धन-विद्या में वृद्धि होती है. जानते हैं कौन से सुबह के वो 5 शुभ कार्य.
सुबह इन 5 कामों से मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न
1/5

देवियों को करें नमन- दिन की शुरुआत अपने ईष्ट को नमन करके करना चाहिए. सुबह उठकर सबसे पहले अपनी हथेलियों के दर्शन करें, दोनों हाथों को देखते हुए बोले 'कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती, करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्' . अब दोनों हथेली को अपने चेहरे पर फेर लें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी संग ब्रह्मा जी और देवी सरस्वती का आशीष मिलता है.
2/5

सूर्य को अर्घ्य - प्रतिदिन स्नान के बाद तांबे के लौटे में जल और लाल चंदन, रोली, डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. रोजाना यह कार्य करने से यश, कीर्ति, धन और बल में बढ़ोत्तरी होती है. ध्यान रहे सूर्य उदय होने के एक घंटे के अंदर अर्घ्य देना चाहिए, तभी फल मिलेगा.
Published at : 11 Oct 2022 08:27 AM (IST)
और देखें
























