एक्सप्लोरर
नर्क जाने के 6 लक्षण कौन-से हैं? गरुड़ पुराण के अनुसार इन आदतों को आज ही छोड़ दें!
6 signs going to hell: हिंदू धर्म के अनुसार, अच्छे कर्म करने वाले को स्वर्ग और बुरे कार्य करने वाले को नर्क जाना पड़ता है. गरुड़ पुराण में नर्क जाने के 6 लक्षणों का जिक्र किया गया है.
नर्क जाने के 6 लक्षण!
1/6

हिंदू धर्म में नर्क और स्वर्ग का जिक्र है. अच्छे कर्म करने वाले व्यक्ति को स्वर्ग की प्राप्ति होती है, वही बुरे कार्य करने वाले व्यक्ति को नर्क जाना पड़ता है. गरुड़ पुराण के अनुसार जिस भी इंसान के अंदर ये 6 लक्षण दिखाई दे, उनका नर्क जाना तय है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
2/6

जो व्यक्ति हर बात पर आपा खो देता है, हर किसी पर गुस्सा करता है, चाहे वो उससे बड़े या छोटे क्यों न हो. गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसे व्यक्ति का नर्क जाना तय है. अगर आप भी गुस्सा करते हैं, तो फौरन इस आदत छोड़ दे.
Published at : 30 Sep 2025 01:07 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























