एक्सप्लोरर
Libra Lucky Gemstones: तुला राशि के 4 शुभ रत्न, जिन्हें धारण करते ही खुलने लगते हैं धन-समृद्धि और तरक्की के रास्ते!
Libra Lucky Gemstones: तुला राशि को संतुलन, न्याय और सौंदर्य वाली राशि कहा गया है, इसका स्वामी शुक्र ग्रह है, जो वायु तत्व की राशि है. शास्त्र के मुताबिक तुला राशि वालों के लिए 4 रत्न शुभ माने गए हैं.
तुला राशि के लिए लकी रत्न
1/6

ज्योतिष शास्त्र में सब राशियों का ग्रह बताया गया है. ऐसे में तुला राशि का ग्रह शुक्र है, जिसे सुख-सुविधा और धन का कारक ग्रह माना जाता है. वहीं तुला राशि को संतुलन, न्याय और मोह वाली राशि कहा गया है. इस राशि के लिए कुछ ऐसे रत्न बताए गए है, जिन्हें धारण करने से व्यक्ति का स्वभाव, रिश्ते और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. आइए उन रत्नों के बारे में जानते हैं.
2/6

हीरा तुला राशि का प्रमुख रत्न है और इसे तो सभी लोग धारण करना चाहते है. यह जातक का आत्मविश्वास बढ़ाता है और कोई भी फैसला लेने में स्पष्टता दिखाता है. इसे धारण करने से तुला राशि वालों का शुक्र भी मजबूत होता है.
Published at : 30 Nov 2025 07:15 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























