एक्सप्लोरर
Rose Day 2025: वैलेंटाइंस डे के गुलदस्ते में कैसे जुड़ा रोज डे, किस वजह से जुड़ा कनेक्शन?
7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू होने जा रहा है. मौल से सड़कों पर आपको गुलाब और रेड बैलून की वैराइटी आपको हर तरफ नजर आएगी. आज हम बात करेंगे गुलाब और वैलेंटाइन डे के बीच क्या है खास कनेक्शन.
गुलाब सदियों से ही प्यार और खूबसूरती का प्रतीक रहा है. जिसे दुनिया भर की संस्कृतियों द्वारा सम्मानित किया जाता है. जब भी रोमांस और प्यार के इजहार करने का होता है तो गुलाब से बेहतर ऑप्शन कुछ और नहीं हो सकता है.
1/6

रोमांस से उनका संबंध अक्सर प्रेम की ग्रीक देवी एफ़्रोडाइट से जुड़ा हुआ है. जिन्हें अक्सर गुलाबों से सजे हुए दिखाया जाता था.एफ़्रोडाइट गुलाब की तरह सुंदर थी. वह खूनी लाल जैसी रेड कलर की देवील थी. पौराणिक कहानियों के अनुसार, गुलाब की झाड़ी पर प्रत्येक कांटा उस दर्द का प्रतिनिधित्व करता है जो ग्रीक देवता ने अपने प्रत्येक प्रेमी के लिए महसूस किया था.
2/6

गुलाब आज के मॉर्डन लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा है. जिसे पूरी दुनिया में काफी ज्यादा सम्मानित, प्यार के इजहार करने के लिए जीवंत और शानदार समझा जाता है.गुलाब के कांटे ग्रीव देवी के प्रति ग्रीक देवता के प्रति प्यार दर्शाता है. यही कारण है कि वैलेंटाइन की बात होगी तो गुलाब का जिक्र जरूर होगा.
Published at : 07 Feb 2025 08:10 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























