एक्सप्लोरर
नए साल के लिए कपल्स तय करें ये 12 गोल, हर महीना बीतेगा बेहद खूबसूरत
नया साल बस कुछ दिनों में आने वाला है. हर नए साल से हम अपने मन में कुछ चीजों को लेकर संकल्प लेते हैं. नए साल के साथ नए सपने सजाते हैं.
नया साल 2024
1/6

नए साल की शुरुआत से पहले अपनी रिश्तों से बुरी आदतों को बाहर निकाल दें. नए साल पर लोग कुछ संकल्प और वादे लेते हैं ताकि उनका रिश्ता और मजबूत बन जाए. तो चलिए जानें नए साल पर रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के तरीके . एक दूसरे से कभी झूठ न बोलें. क्योंकि झूठ रिलेशनशिप को कमजोर करता है. अपने पार्टनर से यह वादा करें कि वह झूठ नहीं बोलेंगे. एक दूसरे से साफ मन से हर बात शेयर करेंगे.
2/6

हफ्ते में एक दिन ऐसा होगा जब पूरा वक्त अपने पार्टनर को दें. हर दिन तो स्पेशल फिल करवाना मुमकिन नहीं है लेकिन एक दूसरे से वादा करें कि हफ्ते में एक दिन या कोई शाम उन्हें स्पेशल फिल करवाएं. इस दौरान एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें.
Published at : 17 Dec 2023 02:23 AM (IST)
और देखें

























