एक्सप्लोरर
Christmas 2022 Fun Games: क्रिसमस पार्टी में फन का डबल डोर देंगे ये इंटरेस्टिंग गेम्स, आज ही कर लें अपनी पार्टी लिस्ट में शामिल
Christmas Game's: क्रिसमस पार्टी की प्लानिंग चल रही है और कौन से गेम खेले जाने से लेकर कंफ्यूज हैं तो यह खबर आपके लिए है. हम आपको 5 इंटरेस्टिंग गेम्स बता रहे हैं जो फन का डबल डोज देंगे.
क्रिसमस पर खेले जाने वाले इंटरेस्टिंग गेम्स की लिस्ट
1/4

दम शिराज : ये एक मोस्ट पॉपुलर गेम है जो अक्सर पार्टीज में खेला जाता है. इस गेम में जितने भी लोग मौजूद है उनकी दो टीमें में बनाई जा सकती हैं. इसके बाद चिट्स में कई सारी फिल्मों, एक्टर्स या फिर गानों का नाम लिखा जा सकता है. अब हर टीम की तरफ से एक व्यक्ति आएगा और चिट उठाकर जो भी फिल्म उसमें लिखी होगी उसे एक्ट करके अपनी टीम को समझाना होगा. ज्यादा से ज्यादा बार जो टीम गैस कर पाएगी वो विनर होगी.
2/4

हैट में क्या है: हैट में क्या है बड़ा ही मज़ेदार खेल है. सभी उम्र के लोग मिलकर इस गेम को खेल सकते हैं. इसे खेलने के लिए एक क्रिसमस रेड हैट चाहिए. इस हैट में कई सारी चीज़ें डा सकते हैं. इसमें शॉर्पनर, इरेज़र, टॉफी, नेलपेंट, बटन जैसी कई छोटी-छोटी चीज़ें डाल सकते हैं. अब एक व्यक्ति सभी खिलाड़ियों के पास सामान से भरी हैट लेकर जाएगा. फिर खिलाड़ियों को हैट में हाथ डालकर बिना देखे पहचानना होगा कि अंदर क्या-क्या सामान है. जो खिलाड़ी सबसे अधिक सही नाम बताएगा वो जीतेगा.
Published at : 06 Dec 2022 03:59 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























