एक्सप्लोरर
बदल दें अपना बोरिंग देसी किचन, इस तरह बनाएं मॉर्डन, बस फॉलो करें ये टिप्स
Kitchen Designs : आजकल किचन मॉर्डन आने लगे हैं. इसमें कई तरह की खूबियां होती हैं. अगर आप कम पैसे में अपना देसी किचन का लुक बदलना चाहते हैं तो कुछ ट्रिक्स को अपना सकते हैं.
मॉर्डन किचन कैसे बनाएं
1/5

किचन अरेंजमेंट: अगर आप चाहते हैं कि घर के किचन में सभी चीजें सलीके से रखी रहें तो आप कुछ इस तरह का आइडिया रीक्रिएट कर सकते हैं.
2/5

डेकोरेटिव लाइट्स से सजाएं: किसी भी चीज की सजावट में लाइट्स का रोल सबसे अहम होता है. यह खूबसूरती की निखार देता है. किचन को लुक को भी चेंज करने के लिए इसमें नॉर्मल लाइट्स को हटाकर डेकोरेटिव लाइट्स लगवाएं. यह किचन के लुक को फैंसी बना देगा. सुंदर लाइट्स किचन के लुक को डिफरेंट बनाने का काम करते हैं.
Published at : 02 Jul 2023 03:39 PM (IST)
और देखें























