एक्सप्लोरर
Rohit Sharma Kids: क्या हैं रोहित शर्मा के बच्चों के नाम? जान लें इन नामों के मतलब
क्रिकेट के मैदान पर 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह के दो बच्चे हैं. पहली बेटी है, जिसका नाम समायरा है. वहीं, दूसरे बेटे का नाम अहान है.
क्या आप जानते हैं कि रोहित शर्मा के दोनों बच्चों के नाम का क्या मतलब है?
1/6

गौर करने वाली बात यह है कि नाम के मतलब जिंदगी का सबक सिखाते हैं. अहान हमें जागने की सीख देता है तो समायरा साथ निभाने का.
2/6

रोहित और रितिका ने यह नाम सोशल मीडिया पर बेहद क्यूट तरीके से शेयर किया था. रितिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में क्रिसमस थीम वाली तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें परिवार के चारों सदस्यों की कार्टून डॉल्स बनी थीं. एक पर लिखा 'रो' (रोहित), दूसरी पर 'रिट्स' (रितिका), तीसरी पर 'सैमी' (समायरा) और चौथी पर सीधे 'अहान' लिखा था.
Published at : 03 Oct 2025 11:05 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























