एक्सप्लोरर
पढ़ा हुआ भूल जाता है आपका बच्चा तो ऐसे पढ़ाएं हमेशा रखेगा याद
सही तरीके से बच्चे को पढ़ाया और समझाया जाए तो वह जल्दी सीख सकता है और याद भी रख सकता है. आइए जानते हैं यहां..
बच्चों को पढ़ाने की तरीके
1/5

बच्चों की कमजोर मेमोरी और पढ़ाई याद न रहने की समस्या एक आम बात है. बच्चों को नई चीजें सीखने और याद रखने में परेशानी होती है. इसके कई कारण हो सकते हैं - जैसे बच्चे की रुचि का न होना, ध्यान भटकना, ज्यादा जानकारी को एक साथ याद न कर पाना आदि. ऐसे में माता-पिता को बच्चे की समस्या का समाधान ढूंढना चाहिए.
2/5

बच्चे की रुचि के अनुसार पढ़ाएं : बच्चों को जो चीजें पसंद होती हैं और जिनमें उनकी रुचि होती है, वे चीजें बच्चे जल्दी सीख लेते हैं जैसे, अगर किसी बच्चे को कहानियां पढ़ना पसंद है तो उसे कहानियों के माध्यम से पढ़ाएं. इससे वह जल्दी सीखेगा और याद भी रख पाएगा. यह बच्चों के लिए बेहतर तरीका है.
3/5

खेल-खेल में पढ़ाएं : बच्चों को केवल पढ़ाने मात्र से वे जल्दी बोर हो जाते हैं. इसलिए हमें पढ़ाते समय कुछ खेल और मजेदार गतिविधियां भी शामिल करनी चाहिए.
4/5

एक ही विषय पर छोटे-छोटे सत्र में पढ़ाएं : एक ही विषय पर लंबे समय तक पढ़ाना बच्चों के लिए थकाने वाला हो सकता है. इसलिए हमें एक ही विषय को छोटे-छोटे सत्रों में बांटकर पढ़ाना चाहिए. जैसे कि, अगर हम बच्चे को गणित की कोई अध्याय पढ़ा रहे हैं तो पूरा अध्याय एक ही बैठक में नहीं पढ़ाना चाहिए. बल्कि 10-15 मिनट पढ़ाकर एक ब्रेक लेना चाहिए फिर आगे की पढ़ाई जारी रखनी चाहिए.
5/5

पढ़ाते समय उदाहरण और चित्र दिखाएं : बच्चों को किसी भी नई चीज को समझने और याद करने में मदद के लिए हम उदाहरण और चित्रों का सहारा ले सकते हैं.
Published at : 23 Jan 2024 09:09 PM (IST)
और देखें























