एक्सप्लोरर
Most Expensive Houses in World: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे घर, देखें 10 इनसाइट तस्वीरें
Most Expensive Houses in World: दुनिया के सबसे महंगे घरों की झलक देखें, आलीशान इंटीरियर, प्राइवेट बीच और लग्जरी सुविधाओं से सजे ये महल किसी सपनों से कम नहीं लगते.
Most Expensive Houses in World: क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया के सबसे अमीर लोग किस तरह के घरों में रहते होंगे? वो घर जिनमें न सिर्फ ऐश्वर्य और वैभव झलकता है, बल्कि जिनकी कीमतें सुनकर ही लोग हैरान रह जाते हैं. आलीशान इंटीरियर, शानदार गार्डन, प्राइवेट बीचऔर अनगिनत लग्जरी सुविधाओं से सजे ये घर सिर्फ रहने की जगह नहीं, बल्कि किसी सपनों के महल से कम नहीं लगते.
1/10

एंटीलिया: मुकेश अंबानी का आलीशान घर एंटीलिया 27 मंजिंला इमारत है, जिसमें हेलिपैड, थीम्ड गार्डन, मूवी थियेटर और बॉलरूम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. यह दुनिया का सबसे महंगा निजी घर माना जाता है. इसकी कीमत 17,600 करोड़ है.
2/10

बकिंघम पैलेस: दुनिया का सबसे महंगा घर लंदन में बकिंघम पैलेस है. इसमें 775 कमरे, शानदार बॉलरूम और गार्डन हैं. यह सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि ब्रिटेन की शान और इतिहास का प्रतीक है. इसकी कीमत 43,120 करोड़ है.
Published at : 27 Sep 2025 06:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























