एक्सप्लोरर
आपके पंखे से खट-खट की आवाज आती है, तो जानिए इसे ठीक कैसे करें?
अगर आपका पंखा खट-खट की आवाज़ कर रहा है, तो घबराएं नहीं. यहां देखें आसान तरीके जिनसे आप इस समस्या को आसानी से हल कर सकते हैं.
क्या आपके घर का पंखा जोर से आवाज कर रहा है? अगर हां, तो चिंता न करें. अक्सर ऐसी समस्या बहुत से लोगों को होती है. पंखे का शोर आपकी नींद या काम में बाधा डाल सकता है, लेकिन चिंता न करें, हम आपको बताएंगे कुछ आसान तरीके जिनसे आप घर पर ही अपने पंखे की आवाज को कम कर सकते हैं.
1/5

ब्लेड्स की सफाई करें: पंखे के ब्लेड्स पर धूल जमने से पंखा ठीक से काम नहीं कर पाता और आवाज करने लगता है. पंखे को बंद कर दें और एक साफ कपड़े से धीरे-धीरे ब्लेड्स की धूल पोंछें. इससे आपका पंखा फिर से अच्छे से काम करने लगेगा और शोर भी कम होगा.
2/5

स्क्रू को टाइट करें: कभी-कभी पंखे के शोर का कारण स्क्रू ढीले होना होता है. पंखे को बंद करके, पेचकश से सभी स्क्रू को टाइट करें. इससे पंखा बेहतर तरीके से काम करेगा और शोर कम होगा.
Published at : 24 Apr 2024 08:05 PM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
इंडिया

























