एक्सप्लोरर
नल या शॉवर से पानी धीरे आ रहा है तो घर पर ऐसे करें फटाफट ठीक
कई बार घर में नल या शॉवर से पानी धीरे-धीरे आने लगता है, जिससे रोजाना के काम में परेशानी आने लगती है ऐसे में इसे घर में बिना पैसा खर्च किए ठीक किया जा सकता है. आइए जानते हैं यहां..
अगर आपके घर के नल या शॉवर से पानी कम आ रहा है, तो ये कुछ आसान तरीके हैं जिनसे आप खुद ही इस समस्या को ठीक कर सकते हैं. ये उपाय न सिर्फ आसान ही नहीं बल्कि इन्हें अपनाने में समय भी कम लगता है.
1/5

फिल्टर साफ करें: नल और शॉवर में एक छोटी सी जाली होती है, जिसे एरेटर कहते हैं. यह धीरे-धीरे गंदगी से भर जाती है, जिससे पानी कम आता है. एरेटर को नल से निकालें और अच्छे से साफ करें.
2/5

पाइप में जमा चूना हटाएं: कई बार पानी में मौजूद चूने के कण पाइप में जमा हो जाते हैं. इसे साफ करने के लिए विनेगर (सिरका) का उपयोग करें. एक बैग में विनेगर भरें और उसे नल के सिर पर बांध दें. कुछ घंटों के लिए इसे वैसे ही छोड़ दें फिर धो लें.
Published at : 16 May 2024 01:14 PM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
इंडिया
साउथ सिनेमा
























